नमस्कार दोस्तों, मैं दीपज्योतिष एक ब्लॉगर आज आपके सामने वैदिक ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य में माननीय प्रधान मंत्री श्री मोदी जी की सुरक्षा में चूक किस ग्रह के कारण हुई ये देखने की कोशिश करते है।
प्रधानमंत्री मोदी जी सत्ता वाहक है इसलिए वह सूर्य ग्रह से संबंधित है।
सूर्य शुक्र का कॉम्बिनेशन राजकीय वाहन दर्शाता है और शुक्र का वक्री होना ये दिखाता है कि राजकीय वाहन वापस मुड़ा,
अब इसके पीछे कारण देखते है लेकिन उससे पहले आप सभी को अगर यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट और लाइक द्वारा हौसला अफजाई जरूर करे।
👉 मोदी जी की बठिंडा की यात्रा दिन बुधवार को हुई।
👉 बठिंडा दिल्ली से उत्तर पश्चिम दिशा में है।
👉 बुधवार दिन का स्वामी ग्रह बुध है जो कि उत्तर दिशा का स्वामी है और उस दिन बुध ग्रह शनि के साथ शनि की राशि में था जिस कारण से बुध शनि के एजेंट की तरह कार्य कर रहा था।
👉 सूर्य शनि की दुश्मनी जगजाहिर है और सूर्य से अगले घर में शनि बुध चंद्र की युति शनि के घर में होने से सूर्य को शनि का प्रकोप झेलना पड़ा और जिस कारण सूर्य यानी राजा ( प्रधान मंत्री जी) के रथ ( यात्रा) को न सिर्फ रुकना पड़ा बल्कि अपने कार्यक्रम भी स्थगित करने पड़े। क्युकी सूर्य को कही से सीधा सपोर्ट नहीं था।
👉 चुकी बुध ( उत्तर दिशा) और शनि ( पश्चिम दिशा) की युति है तो उत्तर पश्चिम दिशा ( बुध, शनि) का प्रभाव और बढ़ गया।
👉 चंद्र जो कि उत्तर पश्चिम दिशा का स्वामी ग्रह है वह भी उस दिन शनि और बुध के साथ शनि की राशि में होने से पाप प्रभाव में था।
👉 उस समय राहु काल भी चल रहा था जो कि सूर्य का प्रबल शत्रु है।
👉 देखने पर पता चलता है कि उस समय बुध की ही होरा थी जिस कारण बुध दिन स्वामी और होरा स्वामी होने से प्रबल था और शनि का प्रभाव होने से सूर्य के लिए शत्रु
👉 चौघड़िया भी उस समय रोग और उग्वेद की थी जो कि अशुभ ही है।
👉 उस दिन धनिष्ठा नक्षत्र था जो कि नज़दीकी संबंध और प्रसिद्धि का है उस दिन की घटना ने कितना बड़ा रूप लिया और किस तरह यह निजी हमले का कारण बना देख सकते है।
👉 अगर हम सुरक्षा प्रबंध की बात करे तो मंगल सुरक्षा व्यवस्था देखता है मंगल हालाकि स्व राशि में था लेकिन अग्नि तत्व जल तत्व राशि ( वृश्चिक राशि) में होने से प्रभावी नहीं था और केतु के साथ होने से उस पर या तो बंदिश थी या गुप्त सूचनाएं ( केतु वृश्चिक) सही नहीं मिली।
नोट :– पंजाब पुलिस और एसपीजी दोनो ही मंगल के अधीन हैं।
Comments
Post a Comment