Skip to main content

वैदिक ज्योतिष के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में चूक के विश्लेषण की एक कोशिश

नमस्कार दोस्तों, मैं दीपज्योतिष एक ब्लॉगर आज आपके सामने वैदिक ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य में माननीय प्रधान मंत्री श्री मोदी जी की सुरक्षा में चूक किस ग्रह के कारण हुई ये देखने की कोशिश करते है।
    प्रधानमंत्री मोदी जी सत्ता वाहक है इसलिए वह सूर्य ग्रह से संबंधित है।
सूर्य शुक्र का कॉम्बिनेशन राजकीय वाहन दर्शाता है और शुक्र का वक्री होना ये दिखाता है कि राजकीय वाहन वापस मुड़ा, 
अब इसके पीछे कारण देखते है लेकिन उससे पहले आप सभी को अगर यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट और लाइक द्वारा हौसला अफजाई जरूर करे।
👉 मोदी जी की बठिंडा की यात्रा दिन बुधवार को हुई।
👉 बठिंडा दिल्ली से उत्तर पश्चिम दिशा में है।
👉 बुधवार दिन का स्वामी ग्रह बुध है जो कि उत्तर दिशा का स्वामी है और उस दिन बुध ग्रह शनि के साथ शनि की राशि में था जिस कारण से बुध शनि के एजेंट की तरह कार्य कर रहा था।
👉  सूर्य शनि की दुश्मनी जगजाहिर है और सूर्य से अगले घर में शनि बुध चंद्र की युति शनि के घर में होने से सूर्य को शनि का प्रकोप झेलना पड़ा और जिस कारण सूर्य यानी राजा ( प्रधान मंत्री जी) के रथ ( यात्रा) को न सिर्फ रुकना पड़ा बल्कि अपने कार्यक्रम भी स्थगित करने पड़े। क्युकी सूर्य को कही से सीधा सपोर्ट नहीं था।
👉 चुकी बुध ( उत्तर दिशा) और शनि ( पश्चिम दिशा) की युति है तो उत्तर पश्चिम दिशा ( बुध, शनि) का प्रभाव और बढ़ गया।
👉 चंद्र जो कि उत्तर पश्चिम दिशा का स्वामी ग्रह है वह भी उस दिन शनि और बुध के साथ शनि की राशि में होने से पाप प्रभाव में था।
👉  उस समय राहु काल भी चल रहा था जो कि सूर्य का प्रबल शत्रु है।
👉 देखने पर पता चलता है कि उस समय बुध की ही होरा थी जिस कारण बुध दिन स्वामी और होरा स्वामी होने से प्रबल था और शनि का प्रभाव होने से सूर्य के लिए शत्रु
👉 चौघड़िया भी उस समय रोग और उग्वेद की थी जो कि अशुभ ही है।
👉 उस दिन धनिष्ठा नक्षत्र था जो कि नज़दीकी संबंध और प्रसिद्धि का है उस दिन की घटना ने कितना बड़ा रूप लिया और किस तरह यह निजी हमले का कारण बना देख सकते है।
👉 अगर हम सुरक्षा प्रबंध की बात करे तो मंगल सुरक्षा व्यवस्था देखता है मंगल हालाकि स्व राशि में था लेकिन अग्नि तत्व जल तत्व राशि ( वृश्चिक राशि) में होने से प्रभावी नहीं था और केतु के साथ होने से उस पर या तो बंदिश थी या गुप्त सूचनाएं ( केतु वृश्चिक) सही नहीं मिली। 
नोट :– पंजाब पुलिस और एसपीजी दोनो ही मंगल के अधीन हैं।

Comments

Popular posts from this blog

केन्द्राधिपति दोष

केंद्रधिपति दोष :– सौम्य ग्रह अगर केंद्र के स्वामी हुए तो अपनी शुभता छोड़ देते है ( अशुभ फल दे जरूरी नहीं) , क्रूर ग्रह केंद्र के स्वामी होने पर अपनी अशुभता छोड़ देते है।  सौम्य ग्रह :– गुरु, शुक्र, शुक्ल पक्ष का चंद्र और सौम्य ग्रह के साथ स्थित बुध क्रूर ग्रह :– सूर्य, मंगल , शनि , कृष्ण पक्ष का चंद्र और क्रूर ग्रह के साथ स्थित बुध जब सौम्य ग्रह अपनी शुभता न दे तो वह दोष का निर्माण करता है,  केवल गुरु और बुध ऐसे ग्रह है जो एक ही समय में दो केंद्र भावो के स्वामी होगे इसलिए इन्हे केन्द्राधिपति दोष लगता है, ( मिथुन, कन्या, धनु, मीन लग्न में) नोट :– बुध अगर क्रूर ग्रह के साथ हुआ तब मेरे विचार में केन्द्राधिपति दोष में नहीं आएगा क्योंकि तब वह क्रूर होगा।

ज्योतिष में दूसरा भाव second house

 ॐ नमः शिवाय नमस्कार दोस्तों,        आज बात करते है दूसरा भाव की, दूसरा भाव हमारे रिसोर्सेज है , जीवन जीने के साधन है , भगवान विष्णु श्रृष्टि पालन करता है तो लक्ष्मी उनकी सहयोगी शक्ति है यही लक्ष्मी धन लक्ष्मी, अन्न पूर्णा और परिजनों के रूप में दूसरे भाव में समाहित है यानी दूसरा भाव है  हमारे परिवार का हमारे धन का भोजन का शरीर के अंगों में ज्ञानेंद्रियों का ( आंख, कान, नाक, रसना) का नैसर्गिक राशि वृषभ एक बैल जो कि वाहन है भगवान शिव के, इसके स्वामी शुक्र( देवी लक्ष्मी) है। मां का दूध याद आता है न समय समय पर, हा वही जो शिशु के लिए जरूरी और सेहत के लिए अच्छा भोजन होता है। तो भोजन दूसरे भाव में मां का दूध चंद्र उच्च का होता है न, यही चंद्र कैश फ्लो भी है।  धन के रूप में क्या चाहिए सभी को , सोना न, परिवार में क्या चाहिए वृद्धि और सुख न तो ये सोना और वृद्धि गुरु की है तो यही गुरु दूसरे भाव का कारक बन जाता है। बेसिक शिक्षा जानकारी दूसरे भाव से ही लेगे क्युकी बेसिक ज्ञान न हुआ तो जीना किस काम का तो अगर दिक्कत है कैश फ्लो की तो लो मदद चंद्र यानी मां की, छू लो उ...

ज्योतिष में तीसरा भाव

 ॐ गुरुवे नमः पहले भाव में जन्म मिला तो दूसरे भाव में हमे जीवन जीने का साधन मिला, तीसरे भाव में हमे निम्न कारक मिले खेलने के लिए छोटे भाई बहन हमारा ध्यान रखने के लिए नौकर शरीर के अंगों में हाथ, गला इत्यादि अपनी बात रखनी शुरू की, समझानी शुरू की यानी कम्युनिकेशन हमारी परफॉर्मेंस और प्रेजेंटेशन जो हमे सर्विस मिली वह भी यही भाव फ्री विल, साहस और पराक्रम भी यही भाव है। नैसर्गिक कुंडली में इसकी राशि मिथुन है जिसका स्वामी बुध है। कारक ग्रह मंगल है।   तो जीवन में सफलता पानी हो तो कर लो इस भाव को मजबूत। एक मंत्र है इस भाव का जिसे रखो हमेशा याद "करत करत अभ्यास ते जड़मत होत सुजान  रस्सी आवत जात ते सिल पर परत निशान" उर्दू में एक कहावत है जो कि इस भाव पर सबसे सही बैठती है " हिम्मत ए मर्द, मदद ए खुदा" अर्थात जो इंसान खुद हिम्मत करता है ईश्वर भी उसी की मदद करता है।  देखो यदि कोई खुद पर भरोसा रखने वाला तो समझो उसका तीसरा भाव अच्छा है। अगर किसी की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो समझ लो तीसरा भाव अच्छा है। यदि करना है तीसरा भाव अच्छा तो कर लो खुद पर विश्वास , प्रयास। मंगल भाई , बुध...