Skip to main content

ज्योतिष में प्रथम भाव, The First house in astrology

 ॐ गणेशाय नमः

आज बात करते है पहले भाव की, जन्म के समय जो भाव राशि पूर्व दिशा में मिली वह पहला भाव कहलाया, जो ग्रह उस दिशा में थे वो पहले भाव में गए हुए माने गए। 

पहला भाव उदय भाव है मेनिफेस्ट हुआ बच्चा, नाम पहचान जो भी मिली वो पहले भाव से देखी, 

पहली पहचान उसका नाम, दूसरी पहचान उसका रूप, तीसरी पहचान ज्ञान और चौथी पहचान उसके कर्म , हालाकि कर्म का दसवां भाव और ज्ञान का पांचवा भाव माना गया है लेकिन पहले भाव का भी महत्वपूर्ण रोल है। 

स्वभाव( personality) प्रकृति भी पहला भाव है। पूरा शरीर भी पहला भाव और शरीर के भागो में सिर भी पहला भाव। इसे लग्न भी कहते है। 

लग्न में जो राशि होगी उसके अनुसार हमारा शरीर, पर्सनेलिटी होगी, लग्न में जो ग्रह होगा उसके स्वभाव के अनुसार हमारा स्वभाव होगा, और लग्नेश जिस भाव में होगा उस भाव के गुण हममें होगे, उसी भाव पर हमारी सारी ऊर्जा केंद्रित होगी। 

लग्न मैं को दर्शाता है अगर लग्न लग्नेश कमज़ोर हुआ तो बीमारी, अंग भंग और बाल अरिष्ट योग, हो सकते है यदि अन्य योग भी ऐसे हुए तो। 

जब भी लग्न लग्नेश की दशा आएगी तब शरीर संबंधी , स्वभाव संबंधी इवेंट्स जरूर होगे अच्छे या बुरे अन्य कारक पर निर्भर।

काल पुरुष कुंडली में सूर्य उच्च का, मंगल स्वामी और शनि नीच का होता है। 

पहले भाव का कारक ग्रह मंगल देह कारक, सूर्य आत्मा कारक और गुरु जीव कारक होगे। 

लाल किताब के अनुसार पहला घर सूर्य का पक्का घर है ।

Comments

Popular posts from this blog

जन्म कुंडली को कैसे देखे How to read a birth chart?

ज्योतिष के अनुसार घटनाएं जानने के लिए जन्मसमय पर ग्रहों राशियों इत्यादि की स्थिति एक चार्ट के रूप में उतार ली जाती है जिसे जन्म कुंडली BIRTH CHART    कहते है। हिन्दुस्तान में यह तीन प्रकार से लिखा जाता है। आज हम एक एक करके  North Indian chart  इस चार्ट को ध्यान से देखिए यह डायमंड की तरह का चार्ट है जिसमे 12 डिब्बेनुमा खाने बने हुए हैं जिन्हे भाव कहते है। सबसे ऊपर जो चकोर डिब्बा है जिसमे 5 लिखा है यह पहला भाव होता है जिसे लग्न भी कहते है अंग्रेजी में यह As के द्वारा दिखाया जाता है अगर नहीं भी दिखाय जाए तो भी यही भाव लग्न होता है। North Indian chart में भाव फिक्स होते है लेकिन राशियां उन भावो में घूमती रहती है जिन्हे नंबर्स से दिखाया जाता है। इस चार्ट में लग्न में 5 नंबर लिखा है जिसका मतलब है यह सिंह लग्न की कुंडली है, इस तरह लग्न फिक्स हैं लेकिन उसमें लिखे नंबर्स नही, यहां 5 के स्थान पर 1 आता तो यह मेष लग्न की कुंडली होती। लग्न में राशि आने के बाद घड़ी की विपरीत दिशा में भाव नंबर और राशि नंबर बढ़ते जाते है जैसे ऊपर कुंडली में लग्न में 5 लिखा है उससे आगे घड...

ज्योतिष में तीसरा भाव

 ॐ गुरुवे नमः पहले भाव में जन्म मिला तो दूसरे भाव में हमे जीवन जीने का साधन मिला, तीसरे भाव में हमे निम्न कारक मिले खेलने के लिए छोटे भाई बहन हमारा ध्यान रखने के लिए नौकर शरीर के अंगों में हाथ, गला इत्यादि अपनी बात रखनी शुरू की, समझानी शुरू की यानी कम्युनिकेशन हमारी परफॉर्मेंस और प्रेजेंटेशन जो हमे सर्विस मिली वह भी यही भाव फ्री विल, साहस और पराक्रम भी यही भाव है। नैसर्गिक कुंडली में इसकी राशि मिथुन है जिसका स्वामी बुध है। कारक ग्रह मंगल है।   तो जीवन में सफलता पानी हो तो कर लो इस भाव को मजबूत। एक मंत्र है इस भाव का जिसे रखो हमेशा याद "करत करत अभ्यास ते जड़मत होत सुजान  रस्सी आवत जात ते सिल पर परत निशान" उर्दू में एक कहावत है जो कि इस भाव पर सबसे सही बैठती है " हिम्मत ए मर्द, मदद ए खुदा" अर्थात जो इंसान खुद हिम्मत करता है ईश्वर भी उसी की मदद करता है।  देखो यदि कोई खुद पर भरोसा रखने वाला तो समझो उसका तीसरा भाव अच्छा है। अगर किसी की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो समझ लो तीसरा भाव अच्छा है। यदि करना है तीसरा भाव अच्छा तो कर लो खुद पर विश्वास , प्रयास। मंगल भाई , बुध...

केन्द्राधिपति दोष

केंद्रधिपति दोष :– सौम्य ग्रह अगर केंद्र के स्वामी हुए तो अपनी शुभता छोड़ देते है ( अशुभ फल दे जरूरी नहीं) , क्रूर ग्रह केंद्र के स्वामी होने पर अपनी अशुभता छोड़ देते है।  सौम्य ग्रह :– गुरु, शुक्र, शुक्ल पक्ष का चंद्र और सौम्य ग्रह के साथ स्थित बुध क्रूर ग्रह :– सूर्य, मंगल , शनि , कृष्ण पक्ष का चंद्र और क्रूर ग्रह के साथ स्थित बुध जब सौम्य ग्रह अपनी शुभता न दे तो वह दोष का निर्माण करता है,  केवल गुरु और बुध ऐसे ग्रह है जो एक ही समय में दो केंद्र भावो के स्वामी होगे इसलिए इन्हे केन्द्राधिपति दोष लगता है, ( मिथुन, कन्या, धनु, मीन लग्न में) नोट :– बुध अगर क्रूर ग्रह के साथ हुआ तब मेरे विचार में केन्द्राधिपति दोष में नहीं आएगा क्योंकि तब वह क्रूर होगा।