Skip to main content

बेसिक ज्योतिष

ॐ गणेशाय नमः
ॐ नमः शिवाय
जय माता दी
यह पोस्ट ज्योतिष की बेसिक जानकारी के लिए कुछ सवाल जवाब के साथ है, इसमें आप जानेगे कि ज्योतिष क्या है इसके महत्वपूर्ण अंग क्या है और इसका मानव जीवन पर प्रभाव कैसे पड़ता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कमेंट द्वारा हमारा  हौसला  अफजाई जरूर करे ताकि हमे आगे की पोस्ट बनाने की प्रेरणा मिलती रहे, और अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर कीजिए,  आप यह पोस्ट https://deepjyotish.blogspot.com पर पढ़ रहे है और मै हू DEEPJYOTISH एक ब्लॉगर आइए जानते है आज की पोस्ट के बारे में
प्रश्न १:- ज्योतिष क्या है?
उत्तर :- आकाश मंडल में उपस्थित ग्रह, नक्षत्र इत्यादि के अध्ययन को ही ज्योतिष कहा जाता है, इसके मुख्य दो भाग है एक गणित और दूसरा फलित। गणित ज्योतिष में आकाश मंडल में उपस्थित ग्रहों की पोजिशन देखी जाती है जिसे आजकल खगोलशास्त्री आधुनिक उपकरणों की सहायता से करते है और फलित ज्योतिष के अंतर्गत उन ग्रहों नक्षत्रों का पृथ्वी, मानव जीवन और अन्य चर अचर जीव, वस्तुएं इत्यादि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया जाता है।
प्रश्न २:- आकाश में उपस्थित ग्रह जो कि प्रथ्वी से इतनी दूर है उनका प्रभाव कैसे पड़ता है? असम्भव सा लगता है।
उत्तर :- अंतरिक्ष में सभी ग्रह एक निश्चित अक्ष पर अपनी धुरी पर घूम रहे है कैसे ? गुरुत्वाकर्षण बल के द्वारा न , ये सभी इसी बल के द्वारा एक दूसरे से बंधे है जब शनि सूर्य से इतनी दूर होकर भी सूर्य के चारो तरफ घूम सकता है तो प्रथ्वी तो फिर भी पास है, एक उदाहरण और लेते है हम सभी जानते है कि चन्द्र के गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव समुंद्र पर पड़ता है जिस कारण ज्वार भटा आता है तो हमारे शरीर में भी तो 70% से ज्यादा पानी की मात्रा है फिर हमारे ऊपर क्यों नहीं? ठीक ऐसे ही सभी ग्रहों की गुरुत्वाकर्षण बल एक दूसरे को इफेक्ट देते ही है, धूर्णन गति के कारण कभी पास आते है तो प्रभाव ज्यादा पड़ता है दूर जाते है तो कम हो जाता है।

प्रश्न ३:- चलो मान लिया कि सभी ग्रहों का प्रभाव प्रथ्वी पर पड़ता है तो फिर पूरी प्रथ्वी पर एक समान फर्क पड़ना चाहिए, ज्योतिष के अनुसार हर इंसान पर अलग अलग फर्क पड़ता है ऐसा क्यों?
उत्तर :-  प्रथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने की वजह से किसी भी ग्रह का प्रभाव किसी एक स्थान पर अधिक व अन्य स्थान पर कम हो सकता है जैसे सूर्य को ही ले ले, जब भारत में दिन होता है तो अमेरिका मे रात , किसी अन्य स्थान पर शाम या सुबह भी हो सकती है ठीक ऐसे ही हर स्थान पर अलग अलग प्रभाव आता है। 

प्रश्न ४:- अगर ज्योतिष ग्रह नक्षत्र आधारित है फिर यह कर्म आधारित कैसे हुई, कहा जाता है कि कर्मो के अनुसार ही फल मिलता है?
उत्तर :- ज्योतिष कर्म आधारित ही है, ये श्रृष्टि का नियम है कि मनुष्य के पिछले जन्मों के कर्म के आधार पर नए जन्म में विशेष ग्रह नक्षत्र के प्रभाव में जन्म होता है।
प्रश्न ५:- ज्योतिष के मुख्य अंग क्या है और इसके द्वारा फलित कैसे होता है?
उत्तर :- यह मुख्य सवाल है। ज्योतिष में जन्म समय पर स्थान विशेष के आधार पर वहा से दिखने वाले आकाश मंडल में उपस्थित ग्रहों नक्षत्रों का एक चित्र लिया जाता है जिसके अध्ययन से हमे व्यक्ति के भाग्य का अनुमान हो सकता है सिर्फ अनुमान , क्युकी हकीकत मे क्या होगा वह केवल ईश्वर ही जानते है, और उस अनुमान के आधार पर समस्या के सामना करने के लिए तैयार होते है। 
ज्योतिष की अनेक शाखाएं है जिनमे भारतीय ज्योतिष और पाश्चात्य ज्योतिष मुख्य है हम केवल भारतीय ज्योतिष की बात करेगे जिसे वैदिक ज्योतिष कहते है और ज्योतिष को वेदांग भी कहा गया है।
भारतीय ज्योतिष मे मुख्य ९ ग्रह है सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, ब्रहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु
 सूर्य आधुनिक युग में एक तारा है लेकिन चुकी इसका प्रभाव प्रथ्वी पर पड़ता है इसलिए वैदिक ज्योतिष में इसे ग्रह की संज्ञा दी गई है, ठीक इसी तरह चन्द्र जो कि एक उपग्रह है उसे भी ग्रह माना गया है, राहु केतु सूर्य चन्द्र के गणितीय बिंदु है जिनका प्रभाव भी मुख्य रूप से पड़ता है जैसे ग्रहण काल में , इसलिए इन्हे भी ग्रह कहा गया है, 
प्रत्येक ग्रह को किसी न किसी देवता से जोड़ा गया है जिनके बारे में हम  www.deepjyotish.blogspot.com पर बाद में जानेंगे।
इसके अलावा कुछ अन्य गणितीय बिंदु भी है जिन्हे उपग्रह कहा जाता है उनके बारे में भी हम बाद मे जानेंगे
प्रथ्वी को केंद्र मानकर पूरे आकाश मंडल ३६०° गोल है जिसे १२ भाग में बांटा गया है जिन्हे राशि कहते है, प्रत्येक राशि ३०° की होती है प्रत्येक राशि का कोई न कोई ग्रह स्वामी दिया गया है, और हर राशि को विभिन्न भागों में सूक्ष्मता से बांटा गया है जिन्हे वर्ग कहते है ये वर्ग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को प्रदर्शित करते है। और आकाश मंडल के ३६०° को २७ भागों में बांट दिया गया है हर भाग १३°२२` का होता है जिन्हे नक्षत्र कहा गया है हर नक्षत्र के एक अधिपति देवता है।
वैदिक ज्योतिष समय आधारित है इसलिए इसका समय निर्धारण भी कुछ अलग है जिसे पंचांग द्वारा निर्धारित करते है यह सौर वर्ष और चन्द्र वर्ष को मिलाकर बनाया गया है, इसके पांच भाग है तिथि, वार, नक्षत्र, योग , करण। 
अब तक हम जान चुके है कि फलित के लिए जन्म समय पर अंतरिक्ष में उपस्थित ग्रहों, राशियों इत्यादि का नक्शा ही महत्वपूर्ण है, जिस समय यह नक्शा लिया जाता है उस समय पूर्व दिशा की ओर जो राशि होती है वह लग्न कहलाती है और आगे १२ भाग तक १२ राशि रहती है इस तरह लग्न को रेफरेंस प्वाइंट मानकर १२ भावो की संरचना की गई है,  और ज्योतिष के नियमों के अनुसार इन भावों का राशि और ग्रह के अनुसार अध्ययन किया जाता है। घटना के समय निर्धारण के लिए दशा, गोचर, ग्रहों के समय का उपयोग किया जाता है।
पोस्ट ज्यादा लम्बी न हो इसलिए इस पोस्ट को यही विराम देते है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट और शेयर करके हौसला अफजाई जरूर करे। धन्यवाद। 

Comments

  1. Replies
    1. Thanks sir, मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको ये पोस्ट पसंद आई , हमारी कोशिश रहेगी आगे भी ऐसी पोस्ट आती रहे। फिर से आपका शुक्रिया

      Delete
  2. Replies
    1. Thanks sir, मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको ये पोस्ट पसंद आई , हमारी कोशिश रहेगी आगे भी ऐसी पोस्ट आती रहे। फिर से आपका शुक्रिया

      Delete
  3. बहुत इंफोर्मेटिव पोस्ट है।।जितना हमे 3 क्लासेज में पढ़ाया गया था आपने एक ही पोस्ट में बहुत खूबसूरती से बात दिया।।
    🙏💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks sir, मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको ये पोस्ट पसंद आई , हमारी कोशिश रहेगी आगे भी ऐसी पोस्ट आती रहे। फिर से आपका शुक्रिया

      Delete
  4. बढिया है जी 👍 👏 👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks sir, मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको ये पोस्ट पसंद आई , हमारी कोशिश रहेगी आगे भी ऐसी पोस्ट आती रहे। फिर से आपका शुक्रिया

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

केन्द्राधिपति दोष

केंद्रधिपति दोष :– सौम्य ग्रह अगर केंद्र के स्वामी हुए तो अपनी शुभता छोड़ देते है ( अशुभ फल दे जरूरी नहीं) , क्रूर ग्रह केंद्र के स्वामी होने पर अपनी अशुभता छोड़ देते है।  सौम्य ग्रह :– गुरु, शुक्र, शुक्ल पक्ष का चंद्र और सौम्य ग्रह के साथ स्थित बुध क्रूर ग्रह :– सूर्य, मंगल , शनि , कृष्ण पक्ष का चंद्र और क्रूर ग्रह के साथ स्थित बुध जब सौम्य ग्रह अपनी शुभता न दे तो वह दोष का निर्माण करता है,  केवल गुरु और बुध ऐसे ग्रह है जो एक ही समय में दो केंद्र भावो के स्वामी होगे इसलिए इन्हे केन्द्राधिपति दोष लगता है, ( मिथुन, कन्या, धनु, मीन लग्न में) नोट :– बुध अगर क्रूर ग्रह के साथ हुआ तब मेरे विचार में केन्द्राधिपति दोष में नहीं आएगा क्योंकि तब वह क्रूर होगा।

ज्योतिष में दूसरा भाव second house

 ॐ नमः शिवाय नमस्कार दोस्तों,        आज बात करते है दूसरा भाव की, दूसरा भाव हमारे रिसोर्सेज है , जीवन जीने के साधन है , भगवान विष्णु श्रृष्टि पालन करता है तो लक्ष्मी उनकी सहयोगी शक्ति है यही लक्ष्मी धन लक्ष्मी, अन्न पूर्णा और परिजनों के रूप में दूसरे भाव में समाहित है यानी दूसरा भाव है  हमारे परिवार का हमारे धन का भोजन का शरीर के अंगों में ज्ञानेंद्रियों का ( आंख, कान, नाक, रसना) का नैसर्गिक राशि वृषभ एक बैल जो कि वाहन है भगवान शिव के, इसके स्वामी शुक्र( देवी लक्ष्मी) है। मां का दूध याद आता है न समय समय पर, हा वही जो शिशु के लिए जरूरी और सेहत के लिए अच्छा भोजन होता है। तो भोजन दूसरे भाव में मां का दूध चंद्र उच्च का होता है न, यही चंद्र कैश फ्लो भी है।  धन के रूप में क्या चाहिए सभी को , सोना न, परिवार में क्या चाहिए वृद्धि और सुख न तो ये सोना और वृद्धि गुरु की है तो यही गुरु दूसरे भाव का कारक बन जाता है। बेसिक शिक्षा जानकारी दूसरे भाव से ही लेगे क्युकी बेसिक ज्ञान न हुआ तो जीना किस काम का तो अगर दिक्कत है कैश फ्लो की तो लो मदद चंद्र यानी मां की, छू लो उ...

ज्योतिष में तीसरा भाव

 ॐ गुरुवे नमः पहले भाव में जन्म मिला तो दूसरे भाव में हमे जीवन जीने का साधन मिला, तीसरे भाव में हमे निम्न कारक मिले खेलने के लिए छोटे भाई बहन हमारा ध्यान रखने के लिए नौकर शरीर के अंगों में हाथ, गला इत्यादि अपनी बात रखनी शुरू की, समझानी शुरू की यानी कम्युनिकेशन हमारी परफॉर्मेंस और प्रेजेंटेशन जो हमे सर्विस मिली वह भी यही भाव फ्री विल, साहस और पराक्रम भी यही भाव है। नैसर्गिक कुंडली में इसकी राशि मिथुन है जिसका स्वामी बुध है। कारक ग्रह मंगल है।   तो जीवन में सफलता पानी हो तो कर लो इस भाव को मजबूत। एक मंत्र है इस भाव का जिसे रखो हमेशा याद "करत करत अभ्यास ते जड़मत होत सुजान  रस्सी आवत जात ते सिल पर परत निशान" उर्दू में एक कहावत है जो कि इस भाव पर सबसे सही बैठती है " हिम्मत ए मर्द, मदद ए खुदा" अर्थात जो इंसान खुद हिम्मत करता है ईश्वर भी उसी की मदद करता है।  देखो यदि कोई खुद पर भरोसा रखने वाला तो समझो उसका तीसरा भाव अच्छा है। अगर किसी की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो समझ लो तीसरा भाव अच्छा है। यदि करना है तीसरा भाव अच्छा तो कर लो खुद पर विश्वास , प्रयास। मंगल भाई , बुध...